ख़ूबसूरत रूखसार की स्वामिनी मूलतः नासिक की रहने वाली हसीं अर्चना दीक्षित एक प्रतिभाशाली व्यक्तितव की मलिका हैं जिनका विवाह मुंबई में नेवी ऑफिसर से हुआ. अपनी प्रतिभा के बल पर ही बहुत कम समय में ही नेवी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की घाटकोपर यूनिट की उपाध्यक्षा भी बनी और वर्तमान में एसोसिएशन के लिए काबिल-ए-तारीफ़ काम कर रही हैं. इसके साथ अर्चना नेवी किंडर गार्टन स्कूल की हेड मिस्ट्रेस एवं योग की कुशल प्रशिक्षक भी हैं. पेंटिंग, स्केचिंग, ड्रामा, ट्रैकिंग, कत्थक नृत्य इत्यादि का शौक रखने वाली अर्चना को कविता लिखना भी बहुत भाता है और इनकी कविता की दो पुस्तकों प्रकाशित भी हो चुकी है.
लज़ीज़ व्यंजन बनाने की शौक़ीन अर्चना की तरह-तरह व्यंजन बनाने की विधि भी पत्र-पत्रिकाओं में अक्सर प्रकाशित होती रहती है. टूर एंड ट्रेवल्स की शिक्षा ग्रहण करने के बाद अर्चना एयर इंडिया में ग्राउंड स्टाफ के रूप में भी कार्य किया है. एंकरिंग, फैशन शो, मॉडलिंग व अभिनय के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने को आतुर अर्चना 2020 में आयोजित होने वाले मिसेज मुंबई ग्लोबल इंडिया में भी बतौर प्रतिभागी हिस्सा लेने वाली हैं. वैसे तो अर्चना नेवी के अंतर्गत होने वाले सभी फैशन शो एवं मॉडल कांटेस्ट में बतौर प्रतिभागी हिस्सा तो लेती ही रहती हैं. इसके अतिरिक्त 2019 में गोवा में आयोजित ला-फेम वर्ल्डवाईड इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में अपने कौशल से सेकण्ड रनर-अप बनने में सफलता हासिल की एवं इसी कार्यक्रम में इन्हें प्राइड ऑफ़ दी नेशन के सम्मान से सम्मानित भी किया गया और इस तरह अर्चना अपने नेवी सोसाइटी में काफी जाना-माना चेहरा बन गई. अर्चना को लोगों से बात-चीत करना एवं विचारों का आदान-प्रदान करना भी बहुत पसंद है. इनका कहना है कि वे सूचना की दृष्टि से खुद को अप-डेट रखती हैं.