मुंबई महानगर के निर्माता-निर्देशक कुमार राजेश ने वर्तमान परिपेक्ष्य को लेकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई "lockdown" । फिल्म की खास बात ये है कि जितने भी आर्टिस्टस ने इस फिल्म में काम किया, उन्होने अपने घर से ही शूट करके फिल्म का हिस्सा बनें। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक कुमार राजेश ने एक खास बातचीत मे बताया कि लॉकडाउन के इस समय में घर में खाली बैठने से बेहतर तरीका था कि सब कलाकार अपने घर से काम करते हुए फिल्मों का निर्माण जारी रखें। सबको ये आईडिया पसंद आया और रातोरात एक स्टोरी तैयार की और कुमार राजेश ने डायरेक्शन नोट्स के साथ कलाकारो को भेज दिया। कलाकारो ने भी समय का सदुपयोग करते हुए काम को जल्दी पूरा करके तुरंत ओनलाइन सब्मिट कर दिया। यहां से शुरु हुआ विडियो एडिटर व एक्टर साहिल कुमार का काम। सिक्वेंस में कुमार राजेश की डायरेक्शन को फोलोकरते हुए फिल्म तैयार कर दी गई।
कुमार राजेश ने बताया कि फिल्म का जो मकसद था लोगों तक ये मैसेज पहुंचाना था कि जैसा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए है कि सब अपने घरों में रहे और हैंड वाश, सेनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करते हुए खुद को सुरक्षित रखें। उस संदेश को सिनेमा के माध्यम से और सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाने का यही तरीका था कि इस पर एक फिल्म बनाई
कुमार राजेश द्वारा "लॉकडाउन" पर बनी यह दूसरी शार्ट फिल्म है घर पर रहकर यह फिल्म बना डाली इसका नाम रखा है "लॉकडाउन" उनकी पहली लोकडॉन पर बनी शॉर्ट फिल्म "लाइव" ने काफी सुर्खियां बटोरी दोनों ही फिल्म मोबाइल द्वारा ही फिल्माया गया इस फिल्म के द्वारा यह मैसेज दिया गया कि आप घर पर ही रहे नहीं तो करोना वायरस के ग्रस्त हो सकते हैं मैसेज बहुत ही पॉजिटिव है आज के करोना बीमारी के संकट से जिस तरह हम गुजर रहे हैं इस संकट की घड़ी में भी खुश एवं पॉजिटिव रहना है बस कुछ दिनों की बात है फिर से नया सवेरा होगा और करोना से हम हमेशा के लिए मुक्ति पालेंगे इस फिल्म में उनका साथ दिया है साहिल कुमार, सुनीला कर्मकार, अशोक कालरा, मृदुला ओबरॉय, आरती जोशी, राज कुमार कनौजिया, शिल्पा गांधी मोहिले, गरिमा अग्रवाल।