मूल रूप से संगम नगरी प्रयागराज की रंजना दुबे का जन्म नासिक में हुआ एवं इन्होंने उच्च शिक्षा के तौर पर मास्टर ऑफ़ कम्प्यूटर साईंस की डिग्री पुणे से हासिल किया. पेशे से आई. टी. प्रोफेशनल एवं कंसल्टेंट रंजना अपना आई. टी. फार्म को ऊंचाई पर पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं. इनकी शादी मुंबई में हुई और वर्तमान में यह नैरोबी (केन्या) में रह रही हैं. ग्रीस में आयोजित हॉटमोंडे-2019 की फाइनलिस्ट एवं मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड-2019 रह चुकी रंजना अप्रैल 2020 में होने वाले मॉडल कांटेस्ट मिसेज मुंबई ग्लोबल इंडिया में खुद को एक प्रबल दावेदार के रूप में प्रस्तुत करने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं. अपनी कामयाबी के लिए अपने माता-पिता एवं पति को सहयोग का मुख्य स्रोत मानने वाली रंजना महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम करती रहती हैं. समाज कार्य में रूचि रखने वाली रंजना वृक्ष रोपण, कैंसर जागरूकता के साथ-साथ मासिक धर्म हाईजीन के प्रति महिलाओं को जागरूक करने का भी कार्य करती हैं. टी. वी. धारावाहिक प्रिंट शूट व फिल्मों में काम करने के लिए रंजना इच्छुक हैं. रंजना मानती हैं कि वह ड्रीम चेंगर हैं और जीवन में हमेशा कुछ नया करने की चाह भी रखती हैं इनका कहना है कि जीवन में किसी भी लक्ष्य का पाने के लिए आत्मविश्वास और समर्पण बहुत अहम् होता है.