अभी 'लुका छुपी' का खेल खत्म नहीं हुआ कि उमेश शुक्ला ने सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया के साथ "आँख मिचौली" की पटकथा लिख डाली। इसी वर्ष दीपावली पर्व पर इनके खेल का खुलासा हो जायेगा। "102 नॉट आउट" में उमेश ने लम्बू टिंगू की जोड़ी अर्थात् अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को निर्देशित किया था। इस फन फिल्म "आँख मिचौली" में उनके डायरेक्टोरियल रडार पर होंगे -- अभिमन्यु, मृणाल ठाकुर, शर्मन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर, विजय राज़ और परेश रावल। ओ माय गॉड ! अरे भाय, यह भी एक फिल्म का ही नाम है, जिसमें उमेश ने परेश रावल और अक्षय कुमार को निर्देशित किया था। फिलहाल तो इस 'आँख मिचौली' की प्रतीक्षा सूची में पंजीकरण कराने की कृपा करें अन्यथा पता चलते ही शाहीनबाग वाले आपका मूड खराब कर देंगे क्योंकि इसकी शूटिंग भारतवर्ष के अतिरिक्त यूरोप में भी की जायेगी। विरोध तो बनेगा न, यूरोप से वापस आनेवालों की जांच की जायेगी, एक तो सी ए ए (कंबाइंड अल्टरनेट एजिटेशन) और दूसरा 'कोरोना' (चीप ऑर्गनाइजेशन रनिंग ओवर नॉनसेंस एप्लिकेशंस) के तहत कि कोई नयी समस्या तो लेकर नहीं आ गए इस "आँख मिचौली" के खेल में !? पर, अभी समय है, तब तक न इस बाग के बाघ रहेंगे, न ही को-का-रोना रहेगा। जय भारत !
★ उमेश सिंह चंदेल
सोनी पिक्चर्स और उमेश शुक्ला के बीच "आँख मिचौली"