एल्बम ' क्यों ' एक लव स्टोरी भारत और पाक के बीच , गायक शाहिद माल्या ने किया लांच!

भारत और पाकिस्तान के रिश्तो पर तमाम लव स्टोरी बन चुकी हैं लेकिन एक ऐसी प्यार की कहानी हैं जो आप का दिल जीत लेगी और जिसे देखकर आप भी कहेंगे 'क्यों' ।

जी हा  टिक टॉक सेंसेशन मंजुल खट्टर और एक्ट्रेस रितिका बदियानी पर दर्शाये गए इस गाने को अपनी आवाज़ दी हैं बॉलीवुड के सिंगर शाहिद माल्या ने और संगीत हैं शौर्य का । गाने के बोल हैं 'क्यों' । जितने ही खूबसूरती से इस गाने को फिल्माया गया हैं उतने ही दिल से शाहिद ने इसे गाया हैं। गाने को सुन ही आप इसके दीवाने हो जाएंगे।

एल्बम 'क्यों' का हाल ही में लांच किया गया जहाँ पर शाहिद आये थे और मीडिया के सामने उन्होंने क्यों गाने को गुनगुनाया भी। गाने से जुड़कर शाहिद बेहद खुश हैं और इस गाने को अपने कैरियर का बेहतरीन गीत मानते हैं। शाहिद ने बॉलीवुड के काफी बड़ी से बड़ी फिल्मो में अपनी आवाज़ दी हैं।