"सैराट" (मराठी फिल्म) से अचानक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित होने वाले नागराज मंजुले अपनी नयी फिल्म "झुंड" को लेकर फिर चर्चा में हैं। इस फिल्म में भी 'सैराट' की जोड़ी (आकाश और रिंकू) काम कर रही है। हाँ, अमिताभ बच्चन ज़रूर इनके गाइड हैं। वह एक प्रोफेसर हैं और झोपड़पट्टी के बच्चों को एक फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। यह स्लम सॉसर नामक स्वयंसेवी संस्था चलानेवाले विजय बर्से के जीवन से प्रेरित है। अभी इसका फर्स्ट लुक जारी हो गया है.
★ चंदेल
"झुंड" में बच्चन